मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार में `यमराज' ले रहे हैं ... पीएम मोदी वाला राशन! ... मृत...

बिहार में `यमराज’ ले रहे हैं … पीएम मोदी वाला राशन! … मृत व्यक्तियों के नाम पर डीलर बांट रहे अनाज

– मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा मामला

सामना संवाददाता / पटना
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पीएम मोदी वाला राशन यानी `अंत्योदय अन्न योजना’ के अंतर्गत मिलने वाले राशन में घपला हो रहा है। सब लोग हैरान हैं कि शायद ये राशन `यमराज’ ले रहे हैं। दरअसल, यहां मृतकों के नाम पर राशन उठाया जा रहा है। राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनके माता-पिता की मृत्यु के बाद भी उनके नाम पर राशन डीलर द्वारा निकाला जा रहा है। जब राहुल ने डीलर से बात की तो डीलर ने कहा कि उनके पिता अभी भी जिंदा हैं। वे आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगाकर राशन ले जाते हैं। इस घटना से राहुल हैरान हैं और उन्होंने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, पूरा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालिबाड़ी रोड, सुंदर बाग का है। यहां के रहने वाले राहुल कुमार पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। राहुल के अनुसार, उनके पिता शंकर साह की मृत्यु १६ जून २०२३ को हुई थी। उनकी मां का निधन १९ जुलाई २०२३ को हो गया था। लेकिन, राशन कार्ड के रिकॉर्ड में उनके नाम से लगातार राशन उठाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि राहुल के पास राशन कार्ड नहीं है।
मृत व्यक्ति लगाता है अंगूठा
राहुल ने बताया कि उसके पास केवल राशन कार्ड नंबर है। इस नंबर से जानकारी लेने पर उन्हें पता चला कि उनके पिता के नाम से कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है। राशन अलग-अलग पीडीएस दुकानों से उठाया जा रहा है। जब राहुल ने पीडीएस डीलरों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके पिता आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगाकर राशन ले जाते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि डीलर उनके नाम का भी राशन उठा रहे हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग
इसके बाद राहुल कुमार ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि यह मामला बहुत पेचीदा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी।

अन्य समाचार