फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट पर पहली बार मिले अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के बीच प्यार का अंकुर उसी सेट पर फूटा था जब उनकी नजरें चार हुई थीं। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते को पब्लिकली नहीं स्वीकारा, लेकिन प्यार की आग दोनों के दिलों में धीरे-धीरे सुलगती रही। अपने प्यार को मूर्तरूप देनेवाले दोनों कलाकारों ने जहां तेलंगाना के एक मंदिर में अपना विवाह रचाया था, वहीं दूसरी बार अपनी प्रेम कहानी को नया अध्याय देते हुए शाही अंदाज में उन्होंने राजस्थान के अलीला किले में दूसरी बार विवाह रचाया। दूसरी बार विवाह करनेवाले अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है।’