मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेसी अजय के सामने मोदी को छूटे पसीने

कांग्रेसी अजय के सामने मोदी को छूटे पसीने

-डेढ़ घंटे तक राय से रहे पीछे, अंतिम तीन फेरी में हुए पास

सामना संवाददाता / वाराणसी

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को जीतने के लिए खूब पसीने बहाने पड़े हैं। देश का प्रधानमंत्री रहते हुए भी उन्हें मात्र डेढ़ लाख वोटों की लीड मिली है। इसके लिए भी उन्हें सामने के कांग्रेसी प्रत्याशी अजय राय का जमकर पीछा करना पड़ा। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पीए मोदी वाराणसी में लीड नहीं ले पाए। मतगणना की अंतिम तीन फेरी में ही वे ज्यादा सफल हुए।
इस बारे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि इस बार पीएम मोदी को जमीन दिखाई दी है। उन्हें वाराणसी के लोगों ने जमीन दिखाई है। मतगणना में ३ घंटे तक पीएम मोदी पीछे चल रहे थे। १.५ लाख वोटों से जीतने में भी उनको पसीने छूट गए। मतगणना के दौरान मीडिया से बात करते हुए राय ने कहा कि रायबरेली से राहुल गांधी ४ लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिंदुस्थान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है, लेकिन अब पीएम मोदी की लोकप्रियता कम होने लगी है। देश ही नहीं बनारस में भी उनकी लोकप्रियता घट गई है। यह अलग बात है कि नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव जीत गए हैं, लेकिन उनकी जीत हर बार की तुलना में सबसे कम वोट से हुई है। चुनावी नतीजों में यह बात सामने आई है कि इस साल वाराणसी में उनकी जीत कम वोटों से हुई है।

अन्य समाचार