मुख्यपृष्ठनए समाचार`मेड इन इंडिया' डिब्बे में! ...चीन से बढ़ रहा है लगातार आयात...

`मेड इन इंडिया’ डिब्बे में! …चीन से बढ़ रहा है लगातार आयात …छह महीनों में आया ५६,३२९ अरब डॉलर का सामान

चीन से भारत का सीमा विवाद कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तनातनी काफी बढ़ी है, खासकर जून २०२० में गलवान घाटी में हुए हमले के बाद रिश्तों में और कड़वाहट आई है। हालांकि, इस सीमा विवाद का असर दोनों देशों के व्यापारिक गतिविधियों पर देखने को नहीं मिल रहा है। चीन, इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत के टॉप आयात स्रोत के रूप में उभरा है। इस अवधि में कुल ५६.२९ अरब डॉलर मूल्य का आयात चीन से हुआ है, यानी सामान चीन से भारत आया है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि सीमा पर दुश्मनी और धंदे में दोस्ती के आखिर क्या मायने हो सकते हैं? इसके साथ ही यह सवाल भी उठ खड़े होते हैं कि आखिर मोदी के `मेक इन इंडिया’ पॉलिसी का क्या हुआ?
भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशियेटिव के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच व्यापार ११८.४ अरब डॉलर का कारोबार हुआ है, जिसमें चीन से भारत में आयात ३.२४ फीसदी बढ़कर १०१.७ अरब डॉलर पर पहुंच गया है तो वहीं भारत से चीन को निर्यात ८.७ फीसदी बढ़कर १६.६७ अरब डॉलर हो गया है। वहीं अप्रैल से सितंबर के बीच चीन से आयात ११.५ फीसदी बढ़ा और पहले वित्तीय वर्ष में की पहली छमाही में चीन से इंपोर्ट ५०.४८ अरब डॉलर पर पहुंच गया।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत का टॉप इंपोर्टर रहा। इस दौरान कुल ५६.२९ अरब डॉलर मूल्य का आयात चीन से हुआ है। वहीं सामान अवधि में अमेरिका देश के लिए शीर्ष निर्यात के तौर पर उभरा है। अमेरिका को निर्यात ५.६२ प्रतिशत बढ़कर ४०.३८ अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान चीन से आयात ११.५ प्रतिशत बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में आयात ५०.४८ अरब डॉलर रहा था।
चीन से क्या-क्या मंगाता है भारत
भारत चीन से इलेक्ट्रॉनिक सामान सबसे ज्यादा आयात करता है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन, बिजली की आपूर्ति और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा कार्बनिक रसायन, मशीनरी, परमाणु रिएक्टर और बॉयलर, लोहा और इस्पात, मेडिकल और ऑप्टिकल इक्विपमेंट्स, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, प्लास्टिक के सामान और फर्टिलाइजर मंगाता है।

अन्य समाचार