मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में ६० प्रतिशत हुई वोटिंग...गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा, तो मुंबई में...

महाराष्ट्र में ६० प्रतिशत हुई वोटिंग…गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा, तो मुंबई में सबसे कम पड़े वोट…शनिवार को आएंगे नतीजे

सामना संवाददाता / मुंबई

पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कल पूरी हुई। राज्य के २८८ विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक ५८.४१ फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली में सबसे अधिक औसत मतदान ७० प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मुंबई में सबसे कम वोट पड़े। इस बीच कई निर्वाचन क्षेत्रों में विवाद, मारपीट, झगड़े, ईवीएम मशीनों की खराबी जैसी घटनाएं देखी गर्इं। ईवीएम मशीनें भी तोड़े जाने की घटनाएं हुर्इं। इन घटनाओं को छोड़कर बाकी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रहा। इसी के साथ ही हजारों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में वैâद हो गई। दूसरी तरफ अब चुनाव के नतीजे शनिवार २३ नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सुबह ७ बजे से गिनती शुरू होगी। शुरुआती दौर में मतदाताओं का रिस्पॉन्स अच्छा रहा। मतदान केंद्रों के बाहर वोट देने के लिए कतारें लगी थीं। हालांकि, दोपहर के आसपास मतदान धीमा पड़ता नजर आया, लेकिन तीन बजे के बाद मतदान केंद्रों पर फिर से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

अन्य समाचार