सामना संवाददाता / मुंबई
पुणे में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर में एक बार फिर दहशत पैâलाने का मामला सामने आया है। एक ने हाथ में बंदूक लेकर बाइक चलाते हुए सड़कों पर दहशत पैâलाने की कोशिश की है। वडगांव ब्रिज से वारजे ब्रिज तक एक युवक ने हाथ में बंदूक लेकर वाहन चालकों को डराने की कोशिश की है। दहशत पैâलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे आम जनता को ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस तरह का जोरदार हमला राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने महायुति सरकार पर किया है। पुणे में हाथों में बंदूकें लेकर नागरिकों को धमकाने की कोशिश की गई है। वडगांव ब्रिज से वारजे ब्रिज की ओर बाइक चला रहे एक युवक ने हाथ में बंदूक लेकर अन्य वाहन चालकों को धमकाने की कोशिश की। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक पर एक युवक हाथ में बंदूक लेकर वाहन चालकों को धमकाने की कोशिश कर रहा है। इस सब से वाहन चालकों में डर का माहौल पैदा हो गया है। पुणे पुलिस ने संबंधित युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसी को लेकर सुप्रिया सुले ने आलोचना की है कि गृह मंत्री कमजोर हैं, इसलिए अपराधियों को खुली छूट मिल गई है।