– जुलाई २०२४ में हुई थी वारदात
कभी-कभी हत्या की ऐसी कहानी आती है, जो झकझोर कर रख देती है। ऐसी ही एक हत्या की कहानी बिहार की राजधानी पटना में सामने आई है। ये हत्या किसी नौजवान ने नहीं, बल्कि एक ७६ साल के बूढ़े आदमी ने की। इस बूढ़े आदमी ने अपनी बीवी के इतने टुकड़े किए कि देखने वाले और सुनने वाले दोनों के ही पैरों तले जमीन खिसक गई। ये मामला बिहार के अरवल जिले का है। घटना साल २०२४ के जुलाई महीने की है। यह पूरा मामला अवैध संबंध का है, जिसका खुलासा उसकी पत्नी ने खुद किया था।
अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जमुहारी गांव में ७६ साल के रिटायर टीचर बीरबल प्रसाद की पत्नी सुमति सिन्हा ने अपने चाचा से अवैध संबंध की बात बताई। शादी के ५७ साल बाद यह बात सुन बीरबल प्रसाद के सिर से लेकर पैर तक बिजली कौंध गई। सुमति ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उसका यह हश्र होने वाला है। बीरबल ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर उसके ५७ टुकड़े कर दिए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लाश की हालत देखकर उसकी भी रूह कांप गई।
बीरबल से जब पुलिस वालों ने पूछा कि लाश के इतने टुकड़े क्यों किए तो उसने बताया कि उसकी शादी को ५७ साल हो गए थे इसलिए ५७ टुकड़े किए। मौके से पुलिस ने वो हथियार भी बरामद कर लिया, जिससे बीरबल ने अपनी पत्नी सुमति की हत्या की। बीरबल ने इस हत्या को उस वक्त अंजाम दिया, जब उसके सभी घरवाले मौजूद थे। उसने अपने सभी घर के लोगों को कमरे में बंद किया और फिर एक के बाद एक बार हमला करने लगा। इस बीच दोपहर के वक्त जब घर का एक बच्चा स्कूल से लौटा तो वो खून देखकर चिल्लाने लगा। इस दौरान बीरबल प्रसाद अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर बहू और पोतों को धमकाने लगा था। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुए हथिायर को बरामद कर लिया।