मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार के चुनावी वर्ष में होली और जुम्मे की नवाज को लेकर...

बिहार के चुनावी वर्ष में होली और जुम्मे की नवाज को लेकर राजनीतिक दलों में बवाल

अनिल मिश्र / पटना

जुम्मे के नवाज को लेकर होली ब्रेक लेने की सलाह देने वाली दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर बवाल बढ़ गया है। अंजुम आरा जदयू की नेता भी हैं, लेकिन अब अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की बात कही जाने लगाी है। नीतीश सरकार के मंत्री और पार्टी नेता अशोक चौधरी ने अंजुम आरा को पार्टी से निष्कासित कर देने की बात कही है। अशोक चौधरी ने कहा कि दरभंगा मेयर को पार्टी से निकाल देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दरभंगा मेयर के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन जीने वाले ऐसे नेताओं को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। होली पर्व के मौके पर सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ होली खेलना चाहिए।इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने दरभंगा मेयर के इस बयान को भड़काऊ कहा है। नितिन नवीन ने कहा कि सरकार दरभंगा मेयर के बयान पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। मुस्लिम भाई निकल कर नमाज पढ़ने जाएं तो किसको आपत्ति होगी, किसी ने रोक नहीं लगाई है। इस पर जदयू की नेता और मंत्री मदन सहनी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई परेशानी ना हो, होली भी होगी और जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। वहीं इस मसले पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि दरभंगा मेयर की बात किसी तरह से स्वीकार नहीं है। यह लोग आग लगाने वाली बात कर रहे हैं। गजवा-ए-हिंद और खलीफागिरी तथा इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, जिसका प्रतिक्रार होगा। धर्मनिरपेक्षता के ठेकेदार जो लोग मेरी बात पर बयान दे रहे थे, उन लोगों की बकार क्यों बद हो गई? वोट बैंक की लालच में जुबान पर ताला क्यों लग गया? उनको भी दरभंगा की मेयर पर बोलना चाहिए कि मेयर के बारे में उनका क्या विचार है? मेयर के परिवार की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं। उनका परिवार भी संदिग्ध है।
इससे पहले भी होली पर्व और जुमे की नमाज को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। दरअसल दरभंगा की मेयर ने सलाह दी है कि जुमे की नमाज को देखते हुए डेढ़ घंटे तक होली को रोका जाना चाहिए। दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने अपील करते हुए कहा है कि नमाज का समय तो मुकर्रर है और उसे नहीं रोका जा सकता है इसलिए होली डेढ़ घंटे तक के लिए रोक दी जाए। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि होली के दौरान किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगाकर विवाद पैदा नहीं करें। अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे को भी प्रतिबंधित किया गया है। इस बैठक में मेयर अंजुम आरा भी मौजूद थी। लेकिन बैठक से वो अचानक बीच में ही बाहर निकल आईं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यहीं कहना चाहती हूं कि जहां पर भी आप लोगों को जरा सा भी लगता है तो प्रशासन की मदद लीजिए, ताकि कोई भी दुर्घटना होने से बचे। साढ़े बारह बजे से दो बचे के बीच होली को रोक दिया जाए। नमाज के लिए दो घंटे होली का ब्रेक होना चाहिए, क्योंकि जुमा के टाइम को तो आगे किया नहीं जा सकता है। इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली का कार्यक्रम रोका जाए और मस्जिद तथा जहां नमाज पढ़ने जाते हैं, लोग उससे थोड़ा दूरी बना कर रहा जाए।

अन्य समाचार