मुख्यपृष्ठसमाचारभाजपा सांसद के कार्यक्रम में  फुल टू राडा!

भाजपा सांसद के कार्यक्रम में  फुल टू राडा!

-ग्रामीणों के सवालोें से सांसद के छूटे पसीने 

-वादे पूरे नहीं करने पर ग्रामीणों ने नेता को लगाई फटकार

सामना संवाददाता / मुंबई 

भाजपा सांसद सुजय विखे पाटील के एक कार्यक्रम में फुल टू राडा हो गया। ग्रामीणों के सवाल पर उनसे जवाब देते नहीं बना, वे पसीने-पसीने हो गए। बताया जाता है कि जिस समय यह सब हुआ मौके पर विधायक मोनिका राजले भी वहां मौजूद थीं। सूत्रों के अनुसार, सुजय विखे पाटील ने वोट मांगते वक्त जो वादे किए थे, वे ५ साल बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। इससे नगर जिले के शेवगांव तालुका के भलगांव के नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। यह देखकर कि सुजय विखे पाटिल पुराने वादों को पूरा किए बिना फिर से यहां चुनावी वादे करने आए हैं, जब वे बोल रहे थे तो ग्रामीणों ने उन पर सवालों की बौछार शुरू कर दी।
‘चीनी नहीं पानी दो’
भाजपा सांसद सुजय विखे ने नगर जिले में चीनी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। वे शेवगांव तालुका के भालगांव में चीनी बांटने आए थे। इस कार्यक्रम में सुजय विखे पाटील भाषण देने के लिए जैसे ही खड़े हुए तो ग्रामीणों ने उन पर सवालों की बौछार शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि फालतू बात मत करो, मुद्दे की बात रखो। आपने कहा था कि आप इस गांव में तभी आएंगे जब आप गांव को पानी दे देंगे, फिर पांच साल बाद भी पानी क्यों नहीं आया? ग्रामीणों ने सुजय विखे पाटील को फटकारते हुए कहा कि हमें आपकी सरकारी चीनी नहीं चाहिए, इस गांव में सरकारी योजना लाओ और हमें पानी दो।
कार्यक्रम करना पड़ा रद्द
सुजय विखे पाटील ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीण उग्र हो गए थे। विधायक मोनिका राजले ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं। अपनी विफलता को छुपाने के लिए सुजय विखे पाटील ने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी के कारण जल योजना रुकी हुई थी। लेकिन गांव वालों को उसकी बातों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, इसलिए वे सुजय विखे से सवाल पूछते रहे। इसी के चलते सुजय विखे को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

अन्य समाचार