अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर में विगत वर्ष गिरी इमारत की तर्ज पर मंगलवार की रात को दूसरी मंजिल की छत पहले महले पर गिर पडी, जिसके चलते एक व्यक्ति की मलबे में दबने से गंभीर जख्मी होने की जानकारी मिली है, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है l
उल्हासनगर शहर में विगत वर्ष की तरह से उल्हासनगर कैप नंबर पांच, चालिया साहेब मंदिर के निकट स्थित आत्म प्रकाश नामक इमारत के दूसरे महले की छत पहले महले पर गिर पडी, जिसके कारण राजकुमार दुसेजा के ऊपर मलबा गिरने से वे बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अग्निशमन विभाग के जावनों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है l इमारत को पूरी तरह से खाली करवा कर सील कर दिया गया हैl प्रभाग अधिकारी व अतिक्रमण विभाग के नोडल अधिकारी गणेश शिंपी ने बताया कि इमारत 25 से 30 वर्ष पुरानी हैl मनपा इमारत से बाहर निकाले गए लोगों के रहने का प्रबंध करेगीl इमारत को निगरानी में रखा गया है l इमारत की जांच विशेषज्ञ अभियंता से करा कर इमारत सुरक्षित होने के बाद ही जरूरी सामान लेने के लिए इमारत में जाने की अनुमति दी जाएगी l वैसे तो उल्हासनगर में इमारत की छत का एक दूसरे पर गिरने से अब तक पाचसों लोगों की जान जा चुकी हैl इसके बावजूद मनपा प्रशासन इस सिलसिले को रोकने में फेल साबित हो रह है l