– उम्मीदवारों का पार्टी में ही हो रहा विरोध
– कहीं उम्मीदवार के साथ हाथापाई, कहीं उम्मीदवार रोया
सामना संवाददाता / लखनऊ
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है। बताया जाता है कि करीब एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें पार्टी में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बरेली के उम्मीदवार ने रोते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया और गाजियाबाद के उम्मीदवार के साथ तो हाथापाई की वारदात तक हो गई। कई जगहों पर बीजेपी के उम्मीदवार सहज नहीं हैं।
बड़े कांटे हैं राह में
राजनीतिक पंडितों की मानें तो मुख्तार अंसारी की मौत जिस प्रकार से हुई या जिन परिस्थितियों में हुई, उनको लेकर भी लोग सवाल कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इसको लेकर गंगापट्टी में एक खास प्रभाव पड़ेगा और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। बनारस से लेकर बलिया तक की जो सीटें हैं उसमें घोसी भी शामिल है। उन सीटों पर सीधे तौर पर इसका असर देखने को मिलेगा। उसके विरोध में भाजपा के पास एक बड़ी चुनौती वहां पर प्रत्याशी को चुनना भी है। हालांकि, घोसी की सीट भाजपा ने गठबंधन सहयोगी सुभासपा को दे दी है और वहां पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे चुनाव मैदान में हैं, लेकिन उनकी कोई खास पकड़ अब नहीं बन पा रही है।
नहीं दिख रही मोदी की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनाव में लहर पैदा नहीं कर पा रहे हैं। अब पीएम मोदी के चुनावी भाषणों में वो लय नहीं दिख रहा है, कोई मुद्दा नहीं दिख रहा है कि जिससे वह सीधे तौर पर लोगों से जुड़ सकें। जिस प्रकार के भाषण या संचार के लिए नरेंद्र मोदी जाने जाते हैं। वर्तमान में वो भ्रष्टाचार और परिवारवाद की बात कर रहे हैं, अब उसको भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यूपी में रैली होने के बाद भी अभी तक कोई लहर पैदा नहीं हो पाई है।