मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुंब्रा में ठाणे मनपा कि उर्दू स्कूल में जितेंद्र आव्हाड द्वारा कंप्यूटर...

मुंब्रा में ठाणे मनपा कि उर्दू स्कूल में जितेंद्र आव्हाड द्वारा कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

ठाणे : मुंब्रा स्टेशन के सामने ठा म पा कि उर्दू स्कूल नंबर 77 में हेडमास्टर सैयद जाहिद अली के प्रयासों से ‘मेल जूल’ नामक सामाजिक संस्था द्वारा निर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन विधायक जितेंद्र आव्हाड के हाथों किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा ठाणे महानगरपालिका के विपक्ष के पूर्व नेता अशरफ (शानू) पठान, स्थानीय वरिष्ठ नगरसेवक यासिन कुरेशी, कार्यकारी अधिकारी मेलजूल संगठन के पंकजा शिरसागर और अन्य शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित थीं।

इस अवसर पर जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि किसी भी एंगल से देखने पर यह स्कूल ठाणे मनपा का स्कूल बिल्कुल नहीं लगता, यहां कि साफ-सफाई, दीवारों पर बनी पेंटिंग्स, सिस्टम सब सलीके से किया गया है, मैं चाहूंगा कि अन्य स्कूलों के शिक्षक और अधिकारी इस स्कूल का दौरा करें, बल्कि मैं महानगर शिक्षा अधिकारी से कहूंगा कि वे अपने नगरपालिका स्कूलों के छात्रों को स्कूल का दाैरा कराएं। मनपा स्कूलों को इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि बच्चों को कभी भी अपने और निजी स्कूलों के बीच अंतर महसूस न हो या वे निजी स्कूलों को देखकर हीन महसूस न करें। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल कि कायापलट में ठाणे  मनपा का कोई मेल नहीं है, बल्कि यहां के हेडमास्टर सैयद जाहिद सर उनके साथियों की मेहनत और लगन स्कूल की दीवारों से छलक रही है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं कार्यक्रम के आयोजक सैयद जाहिद अली सर ने कहा कि मैं जहां भी रहा हूं, हमेशा स्कूल का वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक बनाने का प्रयास किया हूं और यह सब करना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और अपनी ड्यूटी अच्छे से निभानी होगी। ऐसे में लाइब्रेरी के बाद यहां कंप्यूटर लैब पाकर शिक्षकों और बच्चों ने खुशी जाहिर की।

अन्य समाचार