राधेश्याम सिंह / नालासोपारा
विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत चार लोगों की डूबने से मौत होने की घटनाएं सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत अस्लम शौकत अंसारी (३५) भुईगांव, वसई- पश्चिम में रहता था। बताया जाता है कि अंसारी कर्ज के कारण डिप्रेशन में था। अंसारी पहले से ही शराब का आदी था। शराब के नशे में भुईगांव डोंगरी में तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में उद्धव महेश नाटेकर (२१) विरार-पूर्व में रहता था, उसने घरवालों से कहा कि अर्नाला समुद्र तट पर खेलने जा रहा हूं। कुंभारपाड़ा तालाब में जब वह अपने चार दोस्तों के साथ कमर तक पानी में एक-दूसरे के ऊपर खड़े होकर दही-हांडी का अभ्यास कर रहा था, तभी डूब गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल विरार (प.) लाया गया तो वहां के डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना में अंशु संजय बिललान (११) और आर्यन गोपीनाथ यादव (१२) वाकीपाड़ा नायगांव-पूर्व में रहते थे। बताया जाता है कि दोपहर लगभग एक बजे के आस-पास आर्यन और अंशु हर्षद पाटील के घर के बगल के गड्ढे में एकत्रित बारिश के पानी में नहाने गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई।