मुख्यपृष्ठनए समाचारआमदनी अठन्नी,खर्चा रुपैया! ... ठेके पर बहाल कर्मचारी का शाही जीवन

आमदनी अठन्नी,खर्चा रुपैया! … ठेके पर बहाल कर्मचारी का शाही जीवन

– १३ हजार सैलरी वाले कर्मचारी ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया फ्लैट
सामना संवाददाता/ मुंबई
आमदनी अठन्नी,खर्चा रूपैया की कहावत चरितार्थ हुई है। जी हां, महाराष्ट्र सरकार में ठेके पर बहाल एक कर्मचारी पर २१ करोड़ रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं। हर्ष कुमार क्षीरसागर की सैलरी महज १३,००० रुपए प्रति माह है। वह अपनी शाही जीवनशैली के कारण पकड़ा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके पास लग्जरी कार और डायमंड-स्टडेड चश्मे थे। इतना ही नहीं उसने अपनी गर्लफेंड को ४ बीएचके का फ्लैट गिफ्ट किया था। जांच के अनुसार, हर्ष कुमार क्षीरसागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर छत्रपति संभाजी नगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रशासन से २१ करोड़ से अधिक की रकम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उड़ा ली। इस पैसे से उसने बीएमडब्ल्यू कार, उसी ब्रांड की बाइक और अपनी गर्लप्रâेंड के लिए एयरपोर्ट के सामने ४ बीएचके फ्लैट खरीदा। इसके अलावा, उसने एक ज्वेलर से डायमंड-स्टडेड चश्मे भी बनवाए। जांच में यह भी सामने आया कि एक और महिला संविदा कर्मचारी के पति ने ३५ लाख की एसयूवी खरीदी है। हर्ष कुमार क्षीरसागर ने इस एसयूवी को अपने पास रख लिया है। आरोपी ने बैंक में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर एक खाता खोल कर सरकारी धन से संबंधित लेन-देन की शुरुआत की। लेन-देन के लिए डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर के हस्ताक्षर वाले चेक की जरूरत थी, लेकिन हर्ष कुमार क्षीरसागर और दो अन्य संविदा कर्मचारियों यशोदा शेट्टी और उनके पति बीके जीवन ने जाली दस्तावेज तैयार कर बैंक से चेक प्राप्त किए। आरोपियों ने इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं को सक्रिय कर इन जाली दस्तावेजों का उपयोग करके फंड्स अपने खातों में ट्रांसफर किए। यह धोखाधड़ी छह महीने तक चलती रही। विभागीय उप निदेशक ने इसका खुलासा किया।

अन्य समाचार