– टी२० इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में पहुंचा नंबर वन
-पाकिस्तान सातवें स्थान पर लुढ़का
टीम इंडिया के सिर एक बार फिर नंबर वन का `ताज’ बरकरार है। आईसीसी ने कल ताजा टी-२० इंटरनेशनल टीम रैंकिंग जारी की, जिसमें टीम इंडिया का शीर्ष स्थान पर दबदबा बरकरार रहा। इस रैंकिंग से एकबार फिर ये बात साबित हो गई है कि टीम इंडिया ने लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी बड़े देशों की क्रिकेट टीमों को पछाड़ दिया है। इस रैंकिंग में खास बात तो यह है कि पाकिस्तान जहां लगातार अपने खराब प्रदर्शन के चलते सातवें स्थान पर खिसक गया है, वहीं श्रीलंका ११ अंक की बढ़त पर है। रेटिंग प्वाइंट्स की बात करें तो टीम इंडिया २६५ अंक के साथ नंबर-१ पर काबिज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम २५८ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम २५४ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज २५३ अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
आईसीसी टी२० इंटरनेशनल टीम रैंकिंग्स
रैंक टीम रेटिंग प्वाइंट्स
१ भारत २६५
२ ऑस्ट्रेलिया २५८
३ इंग्लैंड २५४
४ वेस्टइंडीज २५३
५ न्यूजीलैंड २४८
६ दक्षिण अफ्रीका २४७
७ पाकिस्तान २४१
८ श्रीलंका २३०
९ बांग्लादेश २२६
१० अफगानिस्तान २२०