मुख्यपृष्ठखेलभारतीय बैटिंग फिर ढही ...पांचवें टेस्ट के पहले दिन १८५ में सिमटी...

भारतीय बैटिंग फिर ढही …पांचवें टेस्ट के पहले दिन १८५ में सिमटी पारी

सिडनी में शुक्रवार को शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। रोहित शर्मा इस टेस्ट में नहीं खेले। जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, स्टीव स्मिथ के विराट कोहली के वैâच को सही नहीं माना गया। भारतीय बैटिंग फिर से ढह गई और पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत की पूरी टीम पहली पारी में १८५ रन बनाकर आउट हो गई, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले दिन के अंत तक ९ रन बनाकर उस्मान ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक ४० रन बनाए।

पांचवां दिन पहला टेस्ट
भारत
१८५
ऑस्ट्रेलिया
९ – १

अन्य समाचार