मुख्यपृष्ठनए समाचारसो रहा है भारतीय विदेश मंत्रालय...चिंताएं बढ़ा रहा है बांग्लादेश...मोहम्मद यूनुस ने...

सो रहा है भारतीय विदेश मंत्रालय…चिंताएं बढ़ा रहा है बांग्लादेश…मोहम्मद यूनुस ने चीन-पाकिस्तान को दी खुली छूट

सामना संवाददाता / ढाका

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अतंरिम सरकार बनने के बाद पूरे देश की स्थिति में बदलाव नजर आ रहा है। यूनुस ने सत्ता संभालने के बाद लगातार ऐसे पैâसले लिए हैं, जो बांग्लादेश को चीन और पाकिस्तान के करीब लाते हैं, जो भारत के लिए मुश्किल पैदा करते हैं। यूनुस ने हाल ही पाकिस्तान को हासिमारा एयर फोर्स स्टेशन से महज १२० किमी पर आने की इजाजत दी है, साथ ही चीन को मोंगला बंदरगाह को संवारने का काम दे दिया है। बांग्लादेशी वायुसेना के अधिकारी पाकिस्तान में लड़ाकू विमानों की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। ये सब निश्चित ही भारत की चिंता को बढ़ाता है।
एक्सपर्ट का कहना है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन अकेले बांग्लादेश में नहीं आया है। वह पाकिस्तानियों को साथ लेकर आए हैं। यह वास्तविक चुनौती है क्योंकि यूनुस सरकार के अति दक्षिणपंथी रुख का भी पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है। बांग्लादेश सीमा के पास भी निगरानी बढ़ानी होगी। ऐसी कई रिपोर्ट हाल में सामने आ चुकी हैं, जो ये संकेत देती है कि बांग्लादेश के रास्ते से पाकिस्तान पूर्वोत्तर भारत में अशांति पैâलाने की कोशिश कर सकता है। भारत की ‘चिकन नेक’ के उत्तर में चीन की उपस्थिति को लेकर चिंता रही है। अब चीनी इसके दक्षिण में भी होंगे क्योंकि वे मोंगला बंदरगाह में प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की उपस्थिति भी भारत की सीमा के करीब होगी क्योंकि उनके लड़ाकू विमान लालमोनिरहाट हवाई अड्डे पर आ रहे हैं।
साफ है कि बांग्लादेश की वजह से चीन-पाकिस्तान भारत के दर तक आ गए हैं। इससे भारत की सुरक्षा को चुनौती मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
चीन-पाक का बढ़ता दखल
यूनुस ने पाकिस्तानी सेना को भी भारत की पूर्वी सीमा के करीब आने का रास्ता दे दिया है। बांग्लादेश की वायु सेना ने हाल ही में बताया है कि उसके पांच वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान में जेएफ-१७ लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण लेंगे। यह विमान पाकिस्तान और चीन ने मिलकर बनाया है। जेएफ-१७ विमानों को लालमोनिरहाट हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा।

अन्य समाचार