मुख्यपृष्ठविश्वभारतीय मूल की हैरिस होंगी अमेरिका की राष्ट्रपति! ... जो बाइडन ने...

भारतीय मूल की हैरिस होंगी अमेरिका की राष्ट्रपति! … जो बाइडन ने किया समर्थन

भारतीयों की पैठ विदेशों में भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए थे। अब एक भारतीय महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हो गई हैं। उम्र से लेकर तमाम आलोचनाओं के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में अपने पांव पीछे खींच लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी साथी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नए राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है। इस पैâसले के बाद अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में सनसनी पैâल गई।
हालांकि, कमला हैरिस के राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर अभी बहुत खेल होना बाकी है। अब यह साफ हो गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला कमला हैरिस से होगा। राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के बाद कमला एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के टिकट पर आगे बढ़ने वाली पहली अश्वेत महिला और पहली एशियाई अमेरिकी बन सकती हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति का समर्थन पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरा इरादा इस नामांकन को हासिल करना और जीतना है।’
बाइडन का समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर भारतीय मूल की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है। उन्होंने एक्स पर कहा, `डेमोक्रेट्स, यह एक साथ आने और डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार) को हराने का समय है।’
हैरिस को हराना आसान होगा -ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो बाइडन की अपेक्षा कमला हैरिस को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हराना आसान होगा। दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाइडन बाहर हो गए हैं और उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है।
रेप करने वाले का समर्थन नहीं कर सकता
-बिलियनेयर खोसला
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बाहर होने के बाद भारतीय-अमेरिकी बिलियनेयर विनोद खोसला ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिस पर एलन मस्क ने जवाब दिया, `आप को ट्रंप को जिताना चाहिए।’ खोसला ने कहा, `मैं महिलाओं का रेप और मेरे जैसे अप्रवासी से नफरत करने वाले सिद्धांतहीन व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकता।’
टाइम मैगजीन के कवर पेज पर हैरिस
टाइम मैगजीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर कवर पेज जारी किया है। कवर पर बाइडन को चुनावी दौड़ से बाहर होते और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को इसमें शामिल होते हुए दर्शाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन के बीच हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद भी टाइम ने कवर पेज जारी किया था।

अन्य समाचार