मुख्यपृष्ठखेलभारतीय महिला टीम ने एशियन चैंपियनशिप में रचा इतिहास ...तिकड़ी का तड़का,...

भारतीय महिला टीम ने एशियन चैंपियनशिप में रचा इतिहास …तिकड़ी का तड़का, ब्रॉन्ज मेडल हुआ पक्का!

भारतीय महिला टीम ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप २०२४ में इतिहास रच दिया। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और आयहिका मुखर्जी की तिकड़ी ने वह कमाल कर दिखाया जो आज से पहले कोई भारतीय महिला टीम नहीं कर पाई। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हालांकि, भारतीय टीम बुधवार को सेमीफाइनल में जापान का सामना करने उतरी थी, जहां उसे ३-१ से हार मिली। हालांकि, सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया था। टीम ने क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया को हराकर अपना मेडल पक्का किया था। बता दें कि सेमीफाइनल में १-३ से हारा भारत बुधवार को सेमीफाइनल मैच में सबसे पहले आयहिका मुखर्जी उतरीं। उन्हें जापान की मीवा हारिमोटो ने ३-२ से मात दी। इसके बाद मनिका बत्रा ने सतसूकी ओडो को ३-० से मात देकर स्कोर १-१ से बराबर कर दिया। हालांकि, मनिका बत्रा रिवर्स सिंगल में हारिमोटो से १-३ से हार गर्इं। सुतिर्था मुखर्जी भी अपना मुकाबला ३-० से हारीं। भारत यह मैच १-३ से हार गया।

अन्य समाचार