मुख्यपृष्ठनए समाचारगाड़ियों की रफ्तार पर महंगाई की मार! ...५-५५ रुपए अधिक लगेंगे टोल...

गाड़ियों की रफ्तार पर महंगाई की मार! …५-५५ रुपए अधिक लगेंगे टोल टैक्स

अब लखनऊ से अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा पहले से महंगी हो गई है। रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में ५ से ५५ रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने १ अप्रैल (३१ मार्च की मध्यरात्रि) से संशोधित टोल दरें लागू कर दी हैं। इस बदलाव का सीधा असर आम यात्रियों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, कार, बस, ट्रक और भारी वाहनों के लिए वन-वे और रिटर्न टोल चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि ट्रांसपोर्टरों के लिए अतिरिक्त वित्तीय बोझ ला सकती है, जिससे आगे चलकर यात्रा किराए और माल ढुलाई शुल्क में वृद्धि संभव है। सरकार का दावा है कि ये बदलाव राष्ट्रीय राजमार्गों के रख-रखाव और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया है, जिससे यात्रियों को भविष्य में बेहतर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सकेगा। एनएचएआई हर साल टोल दरों की समीक्षा करता है। इस बार भी सभी प्रकार के वाहनों की दरों में संशोधन किया गया है। नई दरों की सूची टोल प्लाजा पर सार्वजनिक रूप से चस्पां कर दी गई है और डिजिटल सिस्टम में भी अपडेट कर दी गई है।
भारी वाहनों के लिए टोल शुल्क बढ़ा
भारी वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गई हैं। १० चक्का वाहनों का टोल ४५० रुपए से बढ़कर ४६५ रुपए और वापसी के लिए ७०० रुपए कर दिया गया है। हैवी ट्रेलर और बड़े वाहनों का किराया ६५० रुपए से बढ़ाकर ६७० रुपए और वापसी के लिए १,००५ रुपए किया गया है।

हर वाहन पर अलग-अलग बढ़ोतरी
कार चालकों को अब १२० रुपए की बजाय १२५ रुपए चुकाने होंगे, जबकि वापसी के लिए १८५ रुपए की जगह १९० रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के लिए जाने का किराया १९५ रुपए से बढ़ाकर २०५ रुपए और वापसी का २९५ से ३०५ रुपए कर दिया गया है। बस और ट्रक चालकों को पहले ४१५ रुपए देने होते थे, जो अब बढ़कर ४३० रुपए हो गए हैं। वहीं वापसी के लिए अब ६४० रुपए देने होंगे।

अन्य समाचार