मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिआचार्यकुलम में अध्यात्म से विद्यार्थियों का दीक्षारोहण

आचार्यकुलम में अध्यात्म से विद्यार्थियों का दीक्षारोहण

सामना संवाददाता / नई मुंबई
दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मकता व पुरुषार्थ का संवाहक है। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए। स्वामी रामदेव महाराज व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्य कुलम में कक्षा १२वीं के विद्यार्थियों के दीक्षारोहण का उत्सव वैदिक रीति से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आचार्य कुलम शिक्षण संस्थान में १३ कुंडीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी रामदेव उपस्थित थे। कक्षा १२वीं के ५७ बालकों व ४० बालिकाओं सहित कुल ९७ विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से संपन्न हुआ। अंतत : स्वामी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को अपने प्रतीक चिह्न भेंट किए। आचार्य कुलम प्रबंधन की उपाध्यक्ष डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’ व प्राचार्या स्वाति मुंशी ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की साध्वी देवप्रिया, पतंजलि शोध संस्थान के शोध विशेषज्ञ डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, एन.पी. सिंह, राकेश मित्तल, स्वामी आर्षदेव, प्राचार्य स्वामी ईशदेव, प्राचार्य डॉ. अनिल यादव, पतंजलि वैâरियर अकादमी के प्रमुख प्रदीप सहित सभी आचार्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य समाचार