अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर शहर में बढ़ते वाहनों, हॉकर, रिक्शा के चलते यातायात व्यवस्था डगमगा सी गई है। शहर में पार्किंग की अव्यवस्थित व्यवस्था के अभाव के चलते यातायात जाम की विकट समस्या बन गई है। उल्हासनगर शहर को स्मार्ट शहर बनाने की आयुक्त मनीषा आव्हाले ने संकल्पना की है। उल्हासनगर शहर में आनलाइन पार्किंग शुरू करने के लिए वैध-अवैध रूप से मनपा की जगह पर पार्किंग किए गए लोगो की छानबीन शुरू है।
बता दें कि स्मार्ट उल्हासनगर बनाने को लेकर प्रशासक तथा आयुक्त मनिषा आव्हालें के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त किशोर गवस की अध्यक्षता में पार्किंग की समस्या से कैसे निजात दिलाई जाए? इस विषय पर चर्चा के लिए बैठक की गई, जिसमें पुलिस उप आयुक्त (यातायात शाखा) के पंकज शिरसाठ की प्रमुख उपस्थिती रही। यह बैठक स्थाई समिति सभागृह में रखी गई थी। उल्हासनगर शहर में स्मार्ट पार्किंग, अनधिकृत पार्किंग व यातायात जाम जैसी समस्या के अवाला अन्य ज्वलंत विषयों पर विस्तार के साथ चर्चा की गई। बैठक में डॉ. दिपाली चौगले, अनंत जवादवार (उपायुक्त), अजय साबले (उप आयुक्त, मालमत्ता), हनुमंत खरात (शहर अभियंता, बांधकाम विभाग), बालाजी बोंदरवाड ( मोटर वाहन निरीक्षक, उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कल्याण) प्रभाग अधिकारी 1 से 4, विनोद केणे (वाहन विभाग प्रमुख) अन्य विभाग के अधिकारी के साथ ही उल्हासनगर के रिक्शा, टैंपो स्टैंड यूनियन के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।