सामना संवाददाता / नई दिल्ली
महाकुंभ में मची भगदड़ पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी के क्रूर बोल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस धार्मिक आयोजन में बहुत अच्छी तरह से इंतजाम किया गया है।
हेमा ने कहा कि हम भी कुंभ गए थे, हमने बढ़िया स्नान किया। सारा प्रबंधन अच्छे से किया गया था। महाकुंभ में २९ जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मची थी, जिसमें ३० लोगों की जान चली गई और ६० लोग घायल हो गए। हेमा मालिनी ने भगदड़ वाले दिन ही महाकुंभ में स्नान भी किया था।