एसपी यादव
भारत में नई फिल्में अक्सर शुक्रवार को रिलीज होती हैं, क्योंकि शनिवार और रविवार को वीकेंड के मौके पर जहां नई रिलीज फिल्मों को दर्शक आसानी से देख पाते हैं, वहीं बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन होने से फिल्म निर्माताओं का मनोबल भी बरकरार रहता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से यह ‘फ्राइडे ट्रेंड’ बदलने लगा है। अब निर्माता अपनी सुविधा और मौके के हिसाब से किसी भी दिन फिल्में रिलीज करने लगे हैं।
पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के कमाऊ सितारों की फिल्में शुक्रवार की जगह हफ्ते के और किसी दिन पर भी रिलीज हो रही हैं। अब अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ बुधवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ गुरुवार को रिलीज हुई है। ऐसे में संभावना तो यही नजर आती है कि धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस से शुक्रवार तड़ीपार होता जा रहा है।
कभी सोमवार को रिलीज होती थीं फिल्में
‘हर हर महादेव’ का दम भरनेवाले भारत में १९६० से पहले अक्सर सोमवार को फिल्में रिलीज करने का चलन था। १९६० से भारत में शुक्रवार को फिल्में रिलीज होने लगीं। इसके पीछे दिलचस्प तर्क यह था कि शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, तो फिल्म कारोबार भी बना रहेगा। शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने के पीछे यह तर्क भी था कि अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं, सो फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिल सकेंगे। इसी ‘ फ्राइडे ट्रेंड’ का अनुसरण करते हुए ५ अगस्त १९६० को ‘मुगल-ए-आजम’ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘मुगल-ए-आजम’ को मिली अपार सफलता ने बॉलवुड में एक तरह से ‘शुक्रवार’ के पैर जमा दिए।
अब हर हाथ में सिनेमाघर
आज अमूमन सभी के हाथ में मोबाइल है। अधिकांश लोग मोबाइल पर ही फिल्में देख लेते हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी मौके के दिन पर नई फिल्में या वेबसीरिज रिलीज होने लगी हैं। फिल्म निर्माता भी अब इस बदलते ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं। होली, दिवाली, ईद आदि के मौके पर सुविधाजनक दिन पर फिल्में रिलीज करने को तवज्जो देने लगे हैं। ऐसे में शुक्रवार के तड़ीपार होने के पूरे आसार हैं।
फ्राइडे रिलीज को लेकर सितारों की अलग-अलग राय
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि यदि कोई त्योहार या पब्लिक हॉलिडे नहीं हो, तो फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज करना सही है। इस दिन फिल्म देखने वाली अब एक अलग ऑडियंस है, जो हर शुक्रवार को थिएटर में जाकर फिल्में देखना पसंद करती है। हालांकि, सलमान की ‘टाइगर-३’ रविवार को रिलीज हुई थी और बेहद सफल रही थी। यशराज फिल्म के वितरण प्रमुख रोहन मल्होत्रा ने कहा कि हमने ‘टाइगर-३’ को रविवार को और ‘पठान’ को बुधवार को रिलीज किया था और दोनों ही मामलों में हमारा समीकरण सटीक बैठा। अब इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि किस दिन फिल्म रिलीज करने पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघर पहुंचेंगे।