मुख्यपृष्ठस्तंभइनसाइड स्टोरी : अतरंगी योगा पर बवाल... ट्रेनर सोहेल अंसारी ने मांगी...

इनसाइड स्टोरी : अतरंगी योगा पर बवाल… ट्रेनर सोहेल अंसारी ने मांगी माफी!

-बागेश्वर बाबा बोले, विधर्मी का काम तमाम

एसपी यादव

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम और एक्स प्लेटफार्म पर अतरंगी अंदाज में महिलाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देते हुए नजर आनेवाले सोहेल अंसारी के कारनामे पर बवाल मचने के बाद आखिरकार उसने माफी मांग ली है। सोहेल अंसारी के माफी मांगने को बागेश्वर बाबा ने अपनी जीत बताया है। बागेश्वर धाम के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा गया है कि पूज्य सरकार के अपील का असर-विधर्मी सोहेल का काम तमाम!
महिलाओं को गलत तरीके से छूने का आरोप
दरअसल सोहेल अंसारी को सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी योगा की पोस्ट से काफी लोकप्रियता मिल रही थी। इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख से अधिक फॉलोवर्स भी हैं, जो उसकी इन पोस्ट को बेहद पसंद करते हैं। लेकिन जब ट्विटर यानी एक्स पर सोहेल के योगा क्लास के कई वीडियो वायरल हुए, तो अंसारी पर महिलाओं को गलत तरीके से छूने, गलत योगा ट्रेनिंग देने जैसे गंभीर आरोप लगाए जाने लगे। इतना ही नहीं उसके विवादित वीडियो ने हिंदू-मुस्लिम एंगल भी पकड़ लिया। बागेश्वर बाबा ने भी उसे फटकार लगाई। मामले को तूल पकड़ते देख उसने माफी मांगने में ही भलाई समझी।
खुद को बताया एडवांस योगा टीचर
सोहेल अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वह एक एडवांस योगा टीचर हैं। उसने योग में डिप्लोमा किया है और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ऋषिकेश से दो साल की मास्टर डिग्री भी हासिल की है। सोहेल अंसारी ने दलील दी है कि वह पिछले पंद्रह सालों से लोगों को एडवांस योगा सिखा रहा है। जिन बच्चों के पास पैसा नहीं होता है, उन्हें वह मुफ्त में योगा सिखाता है।
कॉमन वेल्थ गेम में भारत के प्रतिनिधित्व का दावा
सोहेल अंसारी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह २०१० में कॉमन वेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है और बीते कुछ साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीते हैं।
जब योग गुरु पर लगा ५४ करोड़ का जुर्माना
ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी योग प्रशिक्षक पर सवाल उठे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ‘विक्रम योगा’ सिखानेवाले योग गुरु विक्रम चौधरी पर भी उंगलियां उठी थीं। विक्रम चौधरी ४० डिग्री सेल्सियस तापमान में हठ योग करवाने के लिए नामचीन थे।  जनवरी २०१४ में सारा बॉघन, जिल लॉलर और मैगी गेंथनर सहित पांच अमेरिकी महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट पहुंचा और विक्रम चौधरी पर लगभग ५४ करोड़ रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया।
योग को लेकर कई तरह की भ्रांतियां
भारतीय दर्शनशास्त्र के अनुसार, महर्षि पतंजलि ने योग के आठ अंग-यम संयम, नियम पालन, आसन योग मुद्राएं, प्राणायाम सांस पर नियंत्रण, प्रत्याहार इंद्रियों को वापस लेना, धारणा एकाग्रता, ध्यान और समाधि बताए हैं। लेकिन लोग अंगों की तोड़-मरोड़ को ही संपूर्ण योग मानने की भूल कर बैठते हैं, जबकि सारे योग-आसन मनुष्य को ध्यान के लिए तैयार करने के जरूरी साधन मात्र हैं।

अन्य समाचार