सामना संवाददाता / अलीगढ़
अलीगढ़ में दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल, दारोगा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवती से छेड़खानी और मारपीट के विवाद के सिलसिले में दारोगा ने एक पक्ष से रिश्वत की डिमांड की थी। दारोगा की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई देने वाले तैनात दरोगा ताहिर अहमद हरदुआगंज का है। मिली जानकारी के अनुसार, चौगानपुर इलाके में १०-१२ दिन पहले एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने थाने में मारपीट और छेड़खानी की तहरीर दी थी। हालांकि, गांव के लोगों ने आपस में बैठकर इसका फैसला करवा दिया था। दारोगा ताहिर अहमद ने फैसले को नहीं माना और मुकदमा दर्ज किए जाने की चेतावनी दी। हरदुआगंज के समाजसेवी संजय चौहान के अनुसार, दारोगा ताहिर अहमद ने फैसले के नाम पर दूसरे पक्ष से बीस हजार रुपए देने की डिमांड की। क्षेत्राधिकारी अतरौली अकमल खान के अनुसार, दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह देखा गया है कि वह रिश्वत ले रहा है। इस विषय में जांच की आख्या तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।