मुख्यपृष्ठअपराधवाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने प्रयागराज में खुद...

वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने प्रयागराज में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या…जांच में जुटी पुलिस

उमेश गुप्ता / वाराणसी

प्रयागराज में रविवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडेय (52) ने खुद को लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रयागराज के म्योर रोड स्थित उनके निजी आवास पर शाम करीब 5 बजे हुई।
तरुण पांडेय कुछ समय से प्रयागराज में अकेले रह रहे थे और रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से परेशान थे। वह दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे और हाल ही में वापस लौटे थे।
रविवार को आस-पास के लोगों ने उनके घर से गोली चलने की तेज आवाज सुनी। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो बेड पर खून से लथपथ उनका शव पड़ा था।
उनके पैर जमीन की ओर थे और राइफल पैरों के बीच पड़ी थी। कमरे में एक बीयर की बोतल भी गिरी हुई मिली। इंस्पेक्टर के एक हाथ में मोबाइल था, जिसमें वॉयस रिकॉर्डर चालू हालत में मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी को वॉयस मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे।
फॉरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि पहली गोली मिस हो गई थी, जबकि दूसरी गोली गले को चीरते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई और छत पर जा लगी। गोली की ताकत इतनी अधिक थी कि छत का प्लास्टर तक उखड़ गया। गोली लगने से चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और आंखें बाहर निकल आई थीं। इंस्पेक्टर तरुण पांडेय मूल रूप से गोंडा जिले के बैजलपुर गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी पूनम पांडेय होली के समय अपने बेटे ईशान के पास बंगलुरु गई थीं। मार्च महीने में ही उन्होंने अपनी बेटी अंशु की शादी की थी। घटना की जानकारी मिलते ही बेटी अंशु अपने पति के साथ लखनऊ से प्रयागराज पहुंचीं। तरुण पांडेय के ड्राइवर सुनील यादव ने बताया कि साहब ने उन्हें 10 दिन पहले छुट्टी दे दी थी और कहा था कि वह इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं। शनिवार को ही वह दिल्ली से लौटे थे।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर तरुण पांडेय को 12 सितंबर 2024 को ड्यूटी से अनाधिकृत अनुपस्थिति के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने 15 सितंबर को पुलिस लाइन में आमद कराई थी और 20 नवंबर 2024 को उन्हें बहाल भी कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं लौटे और लगातार गैरहाजिर रहे।
प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि जिस राइफल से आत्महत्या की गई है, उसे जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिवार को सूचना दे दी गई है।
एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने कहा कि घटना के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों से तरुण पांडेय ने यह कदम उठाया।

अन्य समाचार