मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के तमकुहीरोड में शासन की तरफ से बाढ़ बचाव कार्यों की निगरानी के लिए गठित अभियंताओं की टीम ने शनिवार को एपी बांध व नरवाजोत बांध का निरीक्षण किया। टीम ने तटबंधों पर जारी पांच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर बाढ़ बचाव की तैयारियों की हकीकत जानी। मुख्य अभियंता ने हर हालत में परियोजना के कार्यों को 20 जून तक पूरा कराने की हिदायत दी।
जानकरी के अनुसार, शारदा नदी बरेली के मुख्य अभियंता हृदयनारायण सिंह, सिंचाई कार्यमंडल सीतापुर के अधीक्षण अभियंता नीलेश कुमार जैन, गोरखपुर बाढ़ खंड अधीक्षण अभियंता जेपी सिंह, कुशीनगर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता एमके सहित अन्य अभियंताओं की टीम शनिवार को सबसे पहले अहिरौलीदान स्थित किमी 14.500 पर पांच करोड़ 92 लाख 85 हजार की लागत से बने ठोकर पुनर्स्थापना के कार्य का निरीक्षण किया। टीम ने एपी बांध के बाकखाश में किमी 10.518 पर छह करोड़ 82 लाख 33 हजार, जवही दयाल में किमी 3.500 पर तीन करोड़ 66 लाख 23 हजार, घघवा जगदीश व चैनपट्टी में किमी 2.800 व किमी 3.090 पर आठ करोड़ 91 लाख 94 हजार और नरवाजोत में किमी 1.700 पर 5 करोड़ 83 लाख 56 हजार की लागत से निर्माणाधीन ठोकर पुनर्स्थापना के कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी परियोजना कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य अभियंता हृदयनारायण सिंह ने तटबंधों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताते हुए अभियंताओं को हिदायत दी कि परियोजना को 20 जून तक अवश्य पूरा करा लिया जाए। बांध सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस निरीक्षण के दौरान बाढ़ खंड तृतीय सेवरही के एसडीओ रमेश यादव, जेई चंद्रप्रकाश, जेई रमेशधर दुबे, जेई सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।