मुख्यपृष्ठनए समाचारअपमान भी और अमली पदार्थ भी! ...ट्रंप चचा हिंदुस्थान से निकाल रहे...

अपमान भी और अमली पदार्थ भी! …ट्रंप चचा हिंदुस्थान से निकाल रहे हैं दुश्मनी

सामना संवाददाता / मुंबई
हथकड़ी व बेड़ियों में जकड़कर जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ने १०४ अप्रवासियों को वापस भेजा है, उससे साफ है कि ट्रंप चचा हिंदुस्थान से दुश्मनी निकाल रहे हैं। हिंदुस्थान के अपमान करने के साथ ही अब एक और खबर आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अमेरिका से २०० किलो अमली पदार्थ भेजा गया है। इसे एनसीबी ने जप्त किया है। इसमें कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड और वैâनबिस जैसे अमली पदार्थ शामिल हैं। इस सिलसिले में चार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

नई मुंबई में पकड़ी गई खेप
एनसीबी ने नई मुंबई में इस बड़े ड्रग्स सिंडिकेट की खेप पकड़ी है। जप्त ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपए में है। यह ड्रग्स अमेरिका से मुंबई कुरियर, छोटे कार्गो और ह्यूमन कैरियर्स के जरिए तस्करी की जा रही थी।

ड्रग्स तस्करी में शामिल
है अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट!
-पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप

मुंबई में ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित सिंडिकेट है। पुलिस को शक है कि इस ड्रग्स तस्करी में कुछ बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। अमेरिकी संसदीय समिति की एक बै’क में चिंता जताई गई थी कि डी. कंपनी ने ड्रग्स तस्करी के लिए दुनिया के कई देशों में अपना जाल फैला रखा है।
बता दें कि डी. कंपनी के लिए विक्की गोस्वामी अमेरिका और दक्षिण अप्रâीका से तस्करी का काम करता आया है। खासकर मुंबई में बड़े पैमाने में नशीले पदार्थों की तस्करी करवाई जाती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया भेजे जानेवाले एक पार्सल में २०० ग्राम कोकीन बरामद की गई थी। इस सुराग के आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला कि नई मुंबई से ड्रग्स सिंडिकेट चल रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर नई मुंबई से ११.५४ किलोग्राम हाई क्वालिटी की कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड के २०० पैकेट और ५.५ किलोग्राम वैâनबिस बरामद किया गया है। जप्त की गई ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत करीब २०० करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है। पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स सिंडिकेट विदेशों में स्थित तस्कर गैंग द्वारा संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अमेरिकी कंपनी ने किया था खुलासा
बता दें कि अमेरिका की ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसी (डीईए) ने साल २०१९ में सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें डी. कंपनी का साथी विक्की गोस्वामी के नाम का जिक्र था। डीईए की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका और केन्या से मैंड्रेक्स, कोकीन, हशीश, हीरोइन बड़ी मात्रा में स्मगलिंग करवाता है।

 

अन्य समाचार