अब अपने देश के लिए कोई टीम इतना खराब प्रदर्शन करेगा तो चौतरफा उसकी बेइज्जती तो होगी ही ना..! अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ही ले लीजिए, टी-२० वर्ल्डकप में बेकार की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते टीम पाकिस्तान टी-२० वर्ल्डकप से बाहर हो गई। लेकिन उसकी बेइज्जती अभी भी सड़क से लेकर संसद तक हो रही है और उसे हर जगह से बेइज्जती के बाण सहने पड़ रहे हैं। बाबर एंड टीम की बेइज्जती का सिलसिला तो अब पाकिस्तानी संसद तक पहुंच गया है। वहां भी पाकिस्तान की हार और बाबर आजम की आलोचना की गई। सिर्फ यही नहीं आजम पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप की बात भी यहां उछली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद और फेडरल मंत्री पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘यह क्रिकेट टीम को क्या हुआ है। वह अमेरिका से हार गए, वह भारत से भी हार गए।’ उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान पर भी बिना नाम लिए ताना कसा। उन्होंने कहा, ‘बाबर को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए और हार के बाद एक पार्टी करनी चाहिए।’