भिखारी बाले बयान पर विपक्ष आक्रामक
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र के शिर्डी में साई बाबा का दर्शन करने के लिए देशभर से लोग आते हैं। साई बाबा के देशभर करोड़ों की संख्या में भक्त हैं, जो उनका दर्शन करने आते हैं। लेकिन राज्य में भाजपा सरकार आने के साथ ही साई बाबा पर ‘संकट’ दिख रहा है। भाजपा के लोग एक साजिश के तहत साई बाबा संस्थान को बदनाम कर रहे हैं। पहले भी आरएसएस के आदेश पर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने साई भक्तों का दिल दुखाया था अब भाजपा नेता सुजय विखे पाटील ने एक बयान देकर देशभर में साई भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा के नेता सुजय विखे पाटील ने साई भक्तों की तुलना भिखारी से करते हुए कहा कि साई प्रसादालय में भिखारी लोग भोजन करते हैं। उनके इस बयान की जमकर निंदा हो रही है। सभी विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा करते हुए भाजपा पर साई भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। विपक्ष ने खरी-खरी बोलते हुए कहा कि भक्तों को प्रसाद सुजय के पैसों से नहीं बल्कि भक्तों द्वारा दान किए गए पैसों से दिया जाता है। ऐसे में सुजय को इस तरह का बयान देना निंदनीय है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा कि सुजॉय को ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता है।
बचाव में उतरे राधाकृष्ण विखे पाटील
सुजय विखे के बयान के बाद विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए उनके पिता व राज्य के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा कि सुजय के शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उनका भिखारियों का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था। शिर्डी में कुछ समय पहले भिखारियों की समस्या गंभीर हो गई थी, जिसके लिए स्थानीय लोगों को आंदोलन करना पड़ा था। उन्होंने माना कि सुजॉय द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं।