मुख्यपृष्ठसमाचार10 अगस्त की रोचक खबरें

10 अगस्त की रोचक खबरें

कार में सेक्स करते पकड़ाया कपल
कर्नाटक के उडुपी में स्थानीय लोगों ने कार में सेक्स कर रहे एक कपल को पकड़ा है। बकौल रिपोर्ट्स, सड़क किनारे खड़ी इस कार को हिलता देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और जब उन्होंने कार खुलवाई तो अंदर एक कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जो उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई।

कैंसर के निदान के लिए
७ महाद्वीपों की यात्रा पर शख्स
एक चीनी-अमेरिकी युवक ७ महाद्वीपों की अकेले हवाई यात्रा पूरी करने का प्रयास कर रहा है, ताकि वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाला व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड बना सके। १९ वर्षीय एथन गुओ नामक युवक ने इसी साल मई में अमेरिका के राज्य टेनेसी के शहर मेम्फिस से अपनी हवाई यात्रा की शुरूआत की थी और तब से वह ७ देशों में रुका है। इस प्रयास के पीछे गुओ का मुख्य मकसद वैंâसर अनुसंधान के लिए ज्यादा से ज्यादा धन जुटाना है। इसके लिए उन्होंने सेंट जूड चिल्ड्रेंस रिसर्च हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की और वर्तमान में २०,००० डॉलर १६.७९ लाख रुपए जुटा लिए हैं, लेकिन उनके लिए यह अभी कम है और उन्हें विश्वास है कि यात्रा के दौरान और अधिक दान आएगा।

सबसे पहले समुद्री सपॉन्ज ने बनाए थे यौन संबंध
दुनिया में कई तरह के ऐसे जीव-जंतु हैं, जो बच्चे पैदा करने के लिए यौन संबंध बनाते हैं। क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि पृथ्वी पर सबसे पहले किस जानवर ने यौन संबंध बनाया होगा यानी अपनी प्रजाति को बढ़ाने के लिए इन्होंने सेक्सुअल प्रोसेस अपनाया होगा। वैज्ञानिकों की मानें तो सबसे पहले समुद्री सपॉन्ज ने यौन संबंध बनाए थे। इन्होंने समुद्र में स्पर्म और एग्स छोड़कर पानी के अंदर नए स्पॉन्ज लार्वा बनाए थे। इनके अलावा किसी अन्य जानवर के बारे में अभी तक वैज्ञानिक नहीं पता लगा पाए हैं तो फिलहाल स्पॉन्ज ही ऐसा जानवर है, जिनके बीच शारीरिक संबंध बना था।

यूक्रेन ने ड्रोनों को मार गिराया
यूक्रेन की सेना ने रूस के भीषण पलटवार की कोशिश को फेल कर दिया है। बता दें कि अपनी सीमा में यूक्रेनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद रूस ने कीव पर भीषण पलटवार किया था। रूसी सेना ने रात भर में कई ड्रोन लॉन्च किए, मगर यूक्रेन का दावा है कि रूस की ओर से छोड़े गए सभी २७ रूसी हमलावर ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया। वहीं रूसी सीमा क्षेत्र में आज लगातार तीसरे दिन दोनों सेनाओं के बीच भीषण जंग जारी है। यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र कमांडर ने शुक्रवार को कहा कि हवाई-विरोधी लड़ाई के परिणामस्वरूप, कीव, पोल्टावा, सुमी, मायकोलाइव, खेरसॉन, दोनेत्स्क में यूक्रेनी रक्षा बलों, विमान-रोधी मिसाइल इकाइयों और वायु सेना आरईबी संपत्तियों के मोबाइल फायर समूहों द्वारा सभी दुश्मन ड्रोनों को मार गिराया गया।

सड़क तोड़कर २ मगरमच्छों का रेस्क्यू
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स हथौड़े से सड़क तोड़कर उसके नीचे दबे मगरमच्छ को रेस्क्यू करते हुए दिख रहा है। लोग मगरमच्छ को काबू करने के लिए उसके गले में फंदा लगा रहे थे, लेकिन तभी अंदर से एक और मगरमच्छ निकल आता है। वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।

८ पुलिसकर्मी निलंबित
यूपी के कानपुर में जमीन विवाद में ८ लोगों के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के आरोप में ४ उप-निरीक्षक समेत ८ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेकर केस दर्ज करने का आरोप है। अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य समाचार