बात जब भी इंटरनेशनल बेइज्जती की आती है तो ध्यान सीधा पाकिस्तान की ओर जाता है। हाल के दिनों में एक के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बेइज्जती हो रही है। मसलन चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित कर सबसे पहले टूर्नामेंट से खुद बाहर हो जाना। अब टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो ५ मैचों की टी२० सीरीज खेल रही है। इस दौरे के लिए मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी गई, मगर फिर भी पाकिस्तानी टीम की इंटरनेशनल बेइज्जती ही हो रही है। सीरीज के पहले टी-२० मैच में पाकिस्तानी टीम ९१ रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद कीवी टीम ने यह मैच ६१ गेंदों में ही जीत लिया था, जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को डुनेडिन में खेला गया। पाकिस्तान ने ९ विकेट पर १३५ रन बनाए। कीवी टीम ने सीरीज का यह दूसरा मुकाबला ७९ गेंदों में ५ विकेट से अपने नाम कर लिया। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल बेइज्जती का रिकॉर्ड तो पाकिस्तान ही बनाता जा रहा है।