फिरोज खान
इश्क का जुनून बड़ा ही खतरनाक होता है। प्यार में डूबा शख्स प्यार की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। दूसरे प्रेमियों की तरह एक युवक भी अपनी माशूका से बेइंतहा प्यार करता था और प्रेमिका भी उस पर जान छिड़कती थी। दोनों का इश्क परवान पर था और दोनों साथ जीने और मरने की कसमें खाते थे, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि युवक अपनी प्रेमिका की जान का दुश्मन बन गया और उसने ऐसा डरावना कदम उठाया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
पनवेल में रहनेवाले युवक का २२ वर्षीय लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अकसर एक-दूसरे से मिलनेवाला यह जोड़ा अपनी ही दुनिया में खोया रहता। दोनों की आशिकी इस हद तक पहुंच गई थी कि वे एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे। उनके बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि तीन महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई और दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने अपने प्यार की डोर को तार-तार करने का पैâसला कर लिया। अब दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया और बातचीत भी खत्म हो गई। भले ही दोनों प्यार के बंधन से मुक्त हो गए थे, लेकिन प्रेमी के सीने में अब भी प्रेम की आग सुलग रही थी। युवक भले ही अपनी प्रेमिका से नहीं मिलता, लेकिन वो उसकी यादों में हर वक्त खोया रहता। एक दिन युवक को खबर मिली कि उसकी प्रेमिका किसी और से मिलने-जुलने लगी है। इस खबर को सुनते ही युवक के तन-बदन में आग लग गई और वो बौखला उठा। बौखलाहट में ही उसने मन ही मन सोच लिया कि उसकी प्रेमिका अगर उसकी नहीं हो सकती तो वह किसी और की भी नहीं हो सकती। खैर, गुस्से में पागल युवक चाकू लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा और प्रेमिका के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने चाकू से अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। गला कटने के बाद प्रेमिका जमीन पर गिर गई और उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। प्रेमिका के मरते ही युवक ने अपने गले पर भी छुरी चला दी। घायलावस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पनवेल स्थित खांडेश्वर पुलिस ने पागल प्रेमी को हत्या और खुदकुशी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
कहते हैं न कि मोहब्बत में फूल कम और काटें ज्यादा हैं। थोड़ी सी नासमझी में युवक ने न केवल अपना प्यार खो दिया, बल्कि अपनी जिंदगी भी बर्बाद कर ली।