मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : दोस्तों ने किया दोस्त का कत्ल

तहकीकात : दोस्तों ने किया दोस्त का कत्ल

फिरोज खान

१३ वर्ष का स्कूली छात्र अपने जन्मदिन की पार्टी अपने दोस्तों के साथ मनाने की योजना बना रहा था। दोस्तों को कहां और कैसे पार्टी दी जाए, इस बात को लेकर वो काफी परेशान था। उसने सोचा कि अपने स्कूली दोस्तों से ही पूछ लेते हैं कि बर्थडे की पार्टी कैसे मनाई जाए? नासमझ बच्चे को यह नहीं पता था कि जिन दोस्तों के साथ वो जन्मदिन की पार्टी मनाने की सोच रहा है वे उसकी हत्या की साजिश दस दिन पहले ही रच चुके हैं। ३ मार्च को बच्चे का जन्मदिन था। उसके दोस्त उसे पार्टी के दौरान वीडियो बनाने का झांसा देकर गाजियाबाद स्थित पार्श्वनाथ पैराडाइज की खंडहर इमारत में ले गए। ऊंचाई से वीडियो बनाने के नाम पर दोस्त बच्चे को इमारत की नौंवी मंजिल पर ले गए। वहां उन्होंने एक वीडियो बनाया। अभी दूसरा वीडियो बनाने की बच्चा सोच ही रहा था कि उसके एक दोस्त ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे ने मौका देखकर बच्चे के माथे पर र्इंट से हमला कर दिया। बच्चा चकराकर गिर पड़ा। इसके बाद घर से लाए चाकू से दोनों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बच्चे की पहचान न हो पाए इसलिए बच्चे का चेहरा बुरी तरह से कुचलकर दोनों फरार हो गए। ३ मार्च की दोपहर से नमाज पढ़ने के बाद बच्चा गायब था। घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इलाके के सीसीटीवी कैमरे में बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर दोनों दोस्तों की पहचान होने पर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अपने मित्र की हत्या की साजिश उन्होंने दस दिन पहले ही रची थी। हत्या की जो वजह सामने आई वो बेहद चौंका देनेवाली थी। पकड़े गए स्कूली छात्रों ने बताया कि उनका दोस्त एक लड़की से बात करता था और वो भी उस लड़की से बात करना चाहते थे। इस बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया था। उसी के बाद उन्होंने अपने १३ साल के दोस्त की हत्या करने की योजना बनाई।

अन्य समाचार