मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनातहकीकात : मसाज, नग्न तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग

तहकीकात : मसाज, नग्न तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग

फिरोज खान

दिल्ली का बिजनेसमैन एक दिन अपने ऑफिस में लैपटाप पर नेटसर्पिंâग कर रहा था। इस दौरान उसकी नजर एक ‘गे’ वेबसाइट पर पड़ी। साइट को देखने के बाद जब उनकी रुचि बढ़ी तो उन्हें साइट पर एक मोबाइल नंबर मिला। उस नंबर पर जब बिजनेसमैन ने कॉल किया तो सामने से एक युवती की मधुर आवाज सुनाई पड़ी। दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उसी समय शाम को मिलना तय हो गया। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टॉरेंट में उनकी मुलाकात हुई। महिला के साथ एक युवक भी था, जिसने मसाज के बारे में सारी जानकारी बिजनेसमैन को दी। सब कुछ तय होने के बाद युवक बिजनेसमैन को वहीं पास के एक होटल में लेकर चला गया और उसकी मसाज करने लगा। युवक के मसाज से बिजनेसमैन काफी खुश हो गया और उसे तय रकम के अलावा उसने तीन हजार रुपए अलग से दे दिए। कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन को कॉल आया। महिला ने उसे दोबारा मसाज लेने के लिए तैयार किया। गे लड़के द्वारा दिए गए मसाज से बिजनेसमैन काफी खुश था इसलिए वह मसाज करवाने के लिए पहुंच गया। होटल के कमरे में बिजनेसमैन निर्वस्त्र होकर मसाज करवा रहा था, तभी दरवाजे पर जोर की दस्तक हुई। दस्तक के बाद मसाज दे रहे युवक ने बिजनेसमैन को कपड़े पहनने का मौका नहीं दिया और कमरे का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दो युवतियां धड़धड़ाते हुए कमरे में घुस गर्इं। उनमें से एक युवती ने बिजनेसमैन के कपड़े अपने हाथों में ले लिए और दूसरी ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया। नग्न वीडियो बनते ही युवतियों ने उसे सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देना शुरू किया। युवतियों ने कहा, ‘अगर इससे बचना चाहते हो तो बदले में १० लाख रुपए देने होंगे।’ खुद को बेबस पासकर बिजनेसमैन ने पर्स में रखे एक लाख रुपए दे दिए और गिड़गिड़ाते हुए अपने कपड़े लौटा देने को कहने लगे। युवतियां एक लाख पर मानने को तैयार नहीं थीं। आखिरकार पीड़ित बिजनेसमैन ने कार में रखे ब्रिफकेस को मंगवाया और उसमें रखे दो लाख रुपए उन्हें सौंप दिए। पैसा हाथ लगते ही दोनों युवतियां और युवक वहां से फरार हो गए। ठगे गए व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मसाज की आड़ में नग्न तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेलिंग का यह धंधा दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में धड़ल्ले से चल रहा है।

अन्य समाचार