मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : साली तो सुपर किलर निकली! ... प्रेमी के लिए पति...

तहकीकात : साली तो सुपर किलर निकली! … प्रेमी के लिए पति को ही उतार डाला मौत के घाट

फिरोज खान
दिलीप अपने भाई की साली प्रगति से खूब हंसी-मजाक करता था और यह मजाक धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दिलीप को लगा कि वो जिससे प्यार करता है वो सबसे अच्छी जीवन संगिनी बन सकती है, लेकिन दिलीप को इस बात का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था कि जिससे वो इश्क करता है असल में वो गांव के रहनेवाले एक युवक पर जान छिड़कती है। ५ मार्च को दिलीप की बारात बड़ी धूमधाम से प्रगति के घर गई, लेकिन शादी के १५ दिनों बाद जो हुआ वो हैरान कर देनेवाला था। १९ मार्च को दिलीप खून से लथपथ गेहूं के खेत में पड़ा हुआ मिला। दिलीप को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तीन दिनों मौत से जंग लड़ने के बाद २२ मार्च को उसने दम तोड़ दिया। सभी के जेहन में यह बात घूम रही थी कि आखिर दिलीप को किसने और क्यों मरवाया? खैर, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद मालूम हुआ कि घटना वाली रात दो लोग दिलीप को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान होते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांव के रहनेवाले युवक अनुराग ने दिलीप की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी, जो दो लाख रुपए में तय हुई थी। अब अनुराग से पूछताछ में पता चला कि दिलीप की दुल्हन और अनुराग एक-दूसरे से प्यार करते थे। प्रगति के शक के घेरे में आते ही पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि असल में वो अनुराग से मोहब्बत करती थी, लेकिन अनुराग पैसों से काफी कमजोर था इसलिए उसने दिलीप से मोहब्बत का ढोंग रचाकर उससे शादी कर ली। उसका मकसद था दिलीप से विवाह कर उसकी हत्या करने के बाद उसकी दौलत से वह अपने प्रेमी के साथ जीवन बसर करेगी। प्रगति ने बताया कि उसी ने अपने प्रेमी अनुराग को पेशगी के तौर पर एक लाख रुपए देते हुए कहा था कि वो इसे कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे दे। घटना वाली रात उसी ने दिलीप को नशे की दवा खिला दी। दिलीप के बेहोश होते ही मोटरसाइकिल पर बिठाकर किलर्स ने दिलीप को खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

अन्य समाचार