मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : प्रेमी से बनाने थे संबंध पति को काट डाला

तहकीकात : प्रेमी से बनाने थे संबंध पति को काट डाला

फिरोज खान

१० वर्ष पहले हरीश के साथ प्रेम विवाह करनेवाली पारुल एक पल के लिए भी उससे दूर नहीं होना चाहती थी, लेकिन तीन वर्ष पहले किसी और से नजरें चार होने के बाद शादीशुदा पारुल प्रेमी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हुई कि उसे अपना पति बोझ लगने लगा। घर पर जब हरीश नहीं होता तो पारुल प्रेमी रईस को बुला लेती। मकान मालिक होने के कारण किसी को उस पर शक नहीं होता, लेकिन उनका प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं छिप सका और अंतत: हरीश को पता चल गया कि पारुल का किसी और से नाजायज संबंध है। हरीश ने विरोध शुरू किया तो पारुल ने उसे रास्ते से हटा देने का प्लान तैयार किया। १५ मार्च की रात हरीश घर में बेखबर सो रहा था, तभी पारुल ने रईस को बुला लिया और दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और दोनों ने रातों-रात हरीश की लाश को खेत में फेंक दिया। दूसरे दिन पारुल ने पुलिस स्टेशन जाकर पति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करा दी। इस बीच पारुल ने एक तीर से दो शिकार करने की योजना बनाई। उसने पुलिस के सामने अपने देवर पर पति हरीश को गायब करने का शक जताकर मामले को उलझाने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने पारुल के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वो रईस से बराबर संपर्क में थी। रईस को हिरासत में लेने के बाद उसके मोबाइल लोकेशन से पता चला कि जिस रात हरीश की हत्या को अंजाम दिया गया, उस रात रईस घटनास्थल पर ही मौजूद था। कड़ाई से पूछताछ करने पर रईस ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसने हरीश की हत्या के लिए पारुल की मदद की और लाश को ठिकाने लगाने में उसका साथ दिया। रईस द्वारा गुनाह कबूल करने के बावजूद पारुल ने पुलिस को बताया कि पति हरीश की हत्या उसने की है।

सुपारी देकर करवाई पति की हत्या
औरैया के सहार थाना क्षेत्र से इश्क में गिरफ्तार एक शादीशुदा युवती का मामला सामने आया है, जिसने शादी के महज १५ दिनों बाद सुपारी देकर अपने पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। व्हॉट्सऐप कॉल कर खुद हत्या की लोकेशन और २ लाख रुपए में हत्या का कॉन्ट्रैक्ट देनेवाली युवती का अपने प्रेमी के साथ ४ वर्षों से न केवल अवैध संबंध था, बल्कि वो अपनी इस शादी से नाराज थी। इस मामले में पुलिस ने युवती समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अन्य समाचार