मुख्यपृष्ठस्तंभनिवेश गुरु : जब तक रहेंगी जरूरतें धड़कता रहेगा शेयर मार्केट!

निवेश गुरु : जब तक रहेंगी जरूरतें धड़कता रहेगा शेयर मार्केट!

भरत कुमार सोलंकी
मुंबई

शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से अक्सर लोग चिंतित रहते हैं और बाजार के भविष्य के बारे में सवाल पूछते हैं। ‘मार्वेâट वैâसा है और आगे क्या रहेगा?’ ऐसे सवालों के पीछे एक आम डर और असमंजस छिपा रहता है। इसका जवाब समझने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन पर नजर डालनी होगी।
हम हर दिन अनगिनत चीजों का उपयोग करते हैं- कपड़े पहनना, यात्रा करना, सुबह उठकर टूथपेस्ट का उपयोग करना और रात को मच्छरों से बचाव के लिए गुडनाइट जलाना। क्या हम इनमें से किसी भी आदत को अचानक छोड़ सकते हैं? नहीं, क्योंकि ये सभी दैनिक आवश्यकताएं हैं। यह केवल हमारी जरूरत नहीं है; देश की १४० करोड़ से अधिक आबादी भी इन्हीं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का उपभोग करती है।
अब सोचिए, इन सभी चीजों को कौन उपलब्ध कराता है? बड़ी और छोटी कंपनियां, जो अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के जरिए हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। जब तक इन उत्पादों की मांग है, बाजार में इन कंपनियों का मुनाफा बढ़ता रहेगा और इसलिए शेयर मार्केट भी चलता रहेगा। अगर एक-दो कंपनियां बाजार से बाहर हो भी जाएं, तो उनकी जगह अन्य कंपनियां ले लेंगी क्योंकि मांग में कोई कमी नहीं आनेवाली।
इस तरह देखा जाए तो शेयर मार्केट तभी बंद हो सकता है जब देश की पूरी आबादी समाप्त हो जाए, लेकिन यह किसी असंभव कल्पना से कम नहीं है। मान लीजिए कि किसी अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा से कुछ हिस्सों में जीवन अस्थाई रूप से ठहर जाए, फिर भी पूरी आबादी का अंत नहीं होगा। मानवता का इतिहास बताता है कि इंसान हर कठिनाई से उबरता है और एक बार फिर खड़ा हो जाता है। इसी तरह बाजार भी अपनी गति में लौट आता है।
शेयर मार्केट केवल संख्याओं का खेल नहीं है; यह हमारे जीवनशैली, आदतों और दैनिक जरूरतों का प्रतिबिंब है। जब तक लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए वस्त्र, भोजन, स्वास्थ्य उत्पाद और अन्य आवश्यक सेवाएं खरीदते रहेंगे, तब तक बाजार का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसीलिए बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबी अवधि के निवेश की सोच रखनेवालों के लिए शेयर मार्वेâट हमेशा संभावनाओं का द्वार खोले रहता है।
तो अगली बार जब कोई पूछे कि ‘मार्केट कैसा है और आगे क्या रहेगा?’ तो आप भी यही समझाइए कि जब तक इंसान की आवश्यकताएं और उनकी पूर्ति करनेवाली कंपनियां मौजूद हैं, शेयर मार्केट भी चलता रहेगा शायद कुछ उतार-चढ़ाव के साथ, लेकिन यह रुकने वाला नहीं हैं।
(लेखक आर्थिक निवेश मामलों के विशेषज्ञ हैं)

अन्य समाचार