मुख्यपृष्ठखेलआईपीएल का स्टार मिचेल स्टार्क! इतिहास रचकर की सबकी बोलती बंद

आईपीएल का स्टार मिचेल स्टार्क! इतिहास रचकर की सबकी बोलती बंद

आईपीएल २०२४ की शुरूआत से ही जिस खिलाड़ी की सबसे महंगी बोली को लेकर सवाल खड़े किए गए उसी खिलाड़ी ने आईपीएल के आखिरी में खुद पर उठने वाले सवालों के जवाब अपनी धांसू पारियों से और इतिहास रचकर दिया। हम यहां बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क की, जो इस आईपीएल के सीजन में स्टार बनकर उभरे हैं। दरअसल, स्टार्क ने इस सीजन में वो करके दिखाया जो अब तक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं। मिचेल स्टार्क प्लेऑफ में दो प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले आईपीएल इतिहास के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल २०२४ में १४ मैच खेले, जिसमें २६. ११ की औसत से १७ विकेट झटके हैं। वैसे अपने बेहतरीन काम से स्टार्क ने ये साबित कर दिया है कि उन्हें ऐसे ही बड़े मैच का प्लेयर नहीं कहा जाता। वैसे बता दें कि आईपीएल २०२४ में उनका आगाज अच्छा नहीं रहा था लेकिन, अंत में उन्होंने सभी को गजब का तगड़ा झटका दिया। वैसे, मिचेल स्टार्क आप तो आईपीएल के सुपरस्ट बन गए…!

अन्य समाचार