मुख्यपृष्ठखेलआईसीयू में इकबाल

आईसीयू में इकबाल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को अस्पताल में एडिमट कराया गया है। तमीम ने डीपीएल (ढाका प्रीमियर लीग) के मैच में फील्डिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी। यह घटना कल सोमवार २४ मार्च को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब शिनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान हुई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की हालत गंभीर है। इस मुकाबले में तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे। ३६ साल के तमीम टॉस के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन शिनपुकुर की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें असहजता महसूस हुई। इसके बाद उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम पहुंची और उन्हें ढाका ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर भी बुलाया गया।

अन्य समाचार