यशस्वी जायसवाल के साथ शानदार साझेदारी करने के बाद आक्रामक शॉट पर अपना विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत को गैरजिम्मेदार कहा गया है। दरअसल जायसवाल और पंत जब क्रीज पर मौजूद थे तब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पंत ने स्पिनर ट्रेविस हेड के खिलाफ आक्रामक शॉट खेला और कैच देकर पवेलियन लौट आए। उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और ऑस्ट्रेलिया ने १८४ रन की जीत के साथ शृंखला में २-१ की बढ़त कायम कर ली। पंत इस मैच की पहली पारी में भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। दोनों पारियों में उनके विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मैच पर पकड़ बनाने का मौका मिल गया। पहली पारी में उनके अनायास आउट होने को पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बेवकूफाना करार दिया था। पंत ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भारत की जीत के नायक रहे थे लेकिन मौजूदा दौरे पर वह लगातार गैरजिम्मेदराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं।