मुख्यपृष्ठनए समाचारक्या बीजेपी का विरोध करना अपराध है! ...गोवध और बीफ के निर्यात...

क्या बीजेपी का विरोध करना अपराध है! …गोवध और बीफ के निर्यात पर भड़के स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

सामना संवाददाता / मुंबई
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर से नाम लिए बिना मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। मुंबई में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम गौ माता के प्रति कट्टर विरोधी हैं और हम उन सभी का समर्थन करेंगे, जो गाय के लिए खड़े होते हैं। दरअसल, लगातार देश में लगातार बढ़ते गो हत्या के मामले और बीफ निर्यात को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नाराजगी जताई है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने कहा कि हम गाय के भक्त हैं और हम गाय माता के लिए काम करेंगे, तो हमने उन्हें तीन बार सम्मानित किया, लेकिन जब गाय के लिए कुछ नहीं हुआ और गोवध और बीफ का निर्यात बढ़ गया, तो अब हमें सोचना होगा कि किस पर भरोसा करें।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि गाय की प्रतिष्ठा के लिए एक कार्यक्रम में हमने कहा कि जो भी गाय के लिए खड़ा होगा, वो हमारा है। हम बिना किसी हिचकिचाहट के कहेंगे कि जो गाय के हत्यारे हैं, उन्हें हम बिना संकोच के मांसाहारी कहेंगे। हम यह नहीं देख रहे कि कौन-सी पार्टी है, बल्कि हम देख रहे हैं कि कौन गाय के लिए खड़ा है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि हमने एक संकल्प लिया है कि हम उसी व्यक्ति को वोट देंगे जो शपथ लेने से पहले गाय के लिए घोषणा करेगा। यदि वह शपथ के पहले की गई घोषणा को तोड़ता है, तो हम हत्या के भार से मुक्त हो जाएंगे, क्योंकि अब अगर हम जिस पार्टी का समर्थन करते हैं, वह जीतती है, तो हम उसके साझेदार बन जाते हैं।

गलत काम का होगा विरोध
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि क्या बीजेपी का विरोध करना पाप है? कांग्रेस ही बीजेपी की विरोधी है। आपने कांग्रेस के नेता को मंत्री का दर्जा दिया, विपक्ष का नेता बनाया। जब वे खड़े होते हैं, तो उन्हें बोलने का मौका देते हैं। क्या कांग्रेस का होना, बीजेपी का होना या बीजेपी का विरोध करना अपराध है? अगर सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं, तो बीजेपी का विरोध करना बुरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत है, तो आप उसे कह सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मान लें कि हम बीजेपी के विरोधी हैं। अगर बीजेपी का कोई कार्य गलत है और हम उसका विरोध करते हैं, तो इसमें गलत क्या है?

अन्य समाचार