मुख्यपृष्ठग्लैमरईशा ने मचाया बवाल

ईशा ने मचाया बवाल

टीवी अदाकारा ईशा मालवीय बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने अपने सुपरनैचुरल शो नागिन ७ को लेकर एक बड़ा एलान किया था। ये एलान होने के बाद से ही ईशा मालवीय का नाम नागिन ७ के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच ईशा मालवीय ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। हाल ही में ईशा मालवीय ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में ईशा मालवीय तमन्ना भाटिया के गाने नशा पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में ईशा मालवीय का आउटफिट बहुत कमाल लग रहा है। लोग कह रहे हैं कि ईशा मालवीय का डांस को तमन्ना भाटिया से भी ज्यादा कमाल लग रहा है। लोग ईशा मालवीय की इस वीडियो को रीपिट कर करके देख रहे हैं। यही वजह है, जो कुछ समय में ही ईशा मालवीय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने ईशा मालवीय की वीडियो पर लिखा, ईशा का डांस बहुत हॉट है। इस डांस ने सोशल मीडिया के तापमान को कम से कम १० डिग्री तो बढ़ा ही दिया होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो इस बात का सबूत है कि ईशा मालवीय नागिन बनने के लिए कितनी परफेक्ट हैं। ईशा मालवीय के डांस मूव्स तो बस कमाल ही हैं।

अन्य समाचार