अभिनेत्री ईशा देओल शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हो गर्इं, पर कभी-कभी उन्हें पुरानी बातें याद आती हैं। ऐसी ही एक याद फिल्म ओमकारा के ‘बीड़ी जलाइले…’ से जुड़ी हुई है। ईशा देओल ने कहा है कि उन्होंने फिल्म ‘गोलमाल’ और फिल्म ‘ओमकारा’ के गाने ‘बीड़ी जलाइले’ को रिजेक्ट किया था, जिसका उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगा कि दीवार पर सिर मार दूं। मैंने कई अच्छी फिल्में रिजेक्ट कीं और बाद में वे हिट हुर्इं।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ फैसले मैंने फैमिली वैल्यूज को ध्यान में रखकर लिए।’ ईशा बेबी, हिंदी फिल्मों में ये वैल्यूज-वैल्यूज नहीं चलता है। बड़ी-बड़ी रेस्पेक्टेड अभिनेत्रियां आइटम नंबर्स कर चुकी हैं।