मुख्यपृष्ठविश्वखैबर पख्तूनख्वा को लेकर टेंशन में आईएसआई ...४००० बलूच विद्रोहियों ने जमाया...

खैबर पख्तूनख्वा को लेकर टेंशन में आईएसआई …४००० बलूच विद्रोहियों ने जमाया डेरा

आतंकियों के पास अचूक हाईटेक हथियार
पाकिस्तानी आर्मी के छूटे पसीने

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बलूच विद्रोहियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। गवर्नर, मुख्यमंत्री और पुलिस प्रमुख के गृह नगर में भी इनका ३० फीसदी इलाके पर कब्जा हो गया है। रात को पुलिस इन विद्रोहियों का सामना करने में सक्षम नहीं है, खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख ने पाकिस्तानी सांसदों के सामने यह सनसनीखेज खुलासा किया है।

खैबर पख्तूनख्वा की मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में बैठक तब हुई जब वहां की विधानसभा की बैठक के दौरान प्रांतीय पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान को मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देने का आदेश दिया गया। इसके पहले विधानसभा में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर हंगामा हुआ था। पुलिस प्रमुख ने सांसदों को बताया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ४००० विद्रोही मौजूद हैं, जिनमें से ३५ फीसदी अफगान नागरिक हैं। पुलिस प्रमुख ने बताया कि प्रांत और उसके आसपास लगभग छोटे-बड़े १८८ आतंकवादी संगठन मौजूद हैं। बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आफत में है। आईएसआई को समझ नहीं आ रहा कि इस मुसीबत से कैसे निपटे? तालिबान पहले ही जंग का बिगुल फूंक चुका है। रोजाना पाकिस्‍तानी सेना के जवानों पर हमले हो रहे हैं। अब बलूच विद्रोहियों के पास ऐसे अचूक हथियार आ गए हैं कि पाकिस्‍तान की सेना के पास भी उनका जवाब नहीं। हथियारों के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

शेर मोहम्मद ने कहा कि पड़ोसी देश को अपने हथियारों पर गर्व है और वो यह फर्जी दावा करते हैं कि तालिबान सरकार उनके सामने कुछ भी नहीं है। हम उन्हें बताते हैं कि अगर आपने अपने रॉकेट का नाम अहमद और महमूद रखा है तो अहमद और महमूद खुद हमारे साथ हैं। अगर आपने अपनी मिसाइल का नाम गजनवी, बाबर या अब्दाली रखा है तो हमारा मुल्क गजनवी और अब्दालियों से भरा हुआ है।

तालिबान का शेर…पाकिस्तान को काटेगा
तालिबान का शेर…पाकिस्तान को काटेगा। ये कोई गीदड़ भभकी नहीं, बल्कि चेतावनी है, जिसके डर से इस्लामाबाद के हुक्मरान थर-थर कांप रहे हैं। दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहा है। या फिर यूं कहें कि पटक-पटक कर मार रहा है। दरअसल डूरंड लाइन के उस पार तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान के खिलाफ रोज-रोज जंगी हुंकार भर रहे हैं। इस बीच तालिबान के एक शेर की दहाड़ से पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर बिल्ली बन गए हैं।

शहबाज शरीफ की अटकी सांसें
बलूच लिबरेशन प्रâंट ने हाल ही में एक पोस्‍टर जारी किया है, जिसे देखकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आईएसआई और पाकिस्‍तानी आर्मी की सांसें अटक गई हैं। क्‍योंकि इस पोस्‍टर में बलूच विद्रोहियों के हाथ में जो हथियार दिख रहे हैं वे काफी हाईटेक हैं। कई तो ऐसे हथियार हैं कि पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों के पास भी ऐसे हथियार नहीं हैं। बलूच विद्रोहियों के हाथ में एम१६ए४ राइफल, एम२४०बी मशीन गन, आरपीजी-७ लॉन्चर, बल्गे रियाई ओजीआई-७एमए प्रोजेक्टाइल और पीकेएम मशीन नजर आर्इं।

 

अन्य समाचार