मुख्यपृष्ठविश्वइजरायल कमांडोज ने किया सीरिया के मिसाइल संयंत्र को नष्ट

इजरायल कमांडोज ने किया सीरिया के मिसाइल संयंत्र को नष्ट

इजरायली वायु सेना ने ऑपरेशन मैनी वेज के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया है। इनमें बताया गया है, कैसे उनके १२० कमांडो ने सीरिया में घुसकर ईरान द्वारा फंडेड मिसाइल संयंत्र को ३ घंटे के भीतर नष्ट कर दिया था। उन्होंने लगभग ६६० पाउंड विस्फोटक लगाए और बाहर निकलकर दूर से विस्फोट कराया, जिसके कारण छोटा भूकंप आ गया था। उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना के कमांडोज ने इस सीक्रेट मिशन को सीरिया के २०० किलोमीटर अंदर घुसकर अंजाम दिया और सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम उन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। इस पूरे मिशन में इजरायली सेना को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इजरायल ने बताया कि आईडीएफ के एक हवाई हमले में ईरान का एक रॉकेट बनाने वाला कारखाना तबाह हो गया था। इसके बाद ईरान ने पहाड़ के नीचे इस मिसाइल पैâक्ट्री का निर्माण साल २०१७ में शुरू किया था, जो साल २०२१ में शुरू हुआ था। इस पैâक्ट्री का निर्माण जमीन से ७० से १३० मीटर नीचे की गई थी। इसमें १६ कमरे बने थे, जिनमें मिसाइल बनाई जाती थी।

अन्य समाचार