मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिवैदिक शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी

वैदिक शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी

रवींद्र मिश्रा / मुंबई

हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के लिए हमें आने वाली पीढ़ी को वैदिक शिक्षा का ज्ञान देना बेहद जरूरी है। हम आधुनिकता की आड़ में अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए वैदिक शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह विद्या एक दिन अपने देश से लुप्त हो जाएगी। यह भावना मुंबई के जाने माने वास्तु शास्त्री एवं ज्योतिषाचार्य आफाक खान ने व्यक्त की है।  श्री रामलीला समिति मुंबई के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, महासचिव राजेंद्र अग्रवाल, ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल के संयोजन में न्यू मरीन लाइंस कोर्ट चैंबर के बहाई सेंट्रल हॉल में वास्तु शास्त्र एवं ज्योतिष पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जहां उपस्थित लोगों ने अपने विविध प्रश्नों के समाधान का हल खोजा। इस अवसर पर लोगों से आफाक खान का परिचय कराते हुए कानबिहारी अग्रवाल ने कहा कि खान साहब का जन्म मुंबई में हुआ। बचपन से ज्योतिष शास्त्र में रुचि होने के कारण इन्होंने विविध शास्त्रों एवं पुराणों का अध्ययन किया। खान साहब पिछले 26वर्षों से देश के विभिन्न शहरों में ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र का निःशुल्क शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान बताते हैं। इस अवसर पर राधेश्याम मिश्रा, नरेंद्र अग्रवाल, अरुण गोयल, आनंद शुक्ला, सतीश चन्द्र माहेश्वरी, शिव प्रसाद खटोड़, अरुण बूबना, अनिल अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

अन्य समाचार