सामना संवाददाता / मुंबई
देश में इस समय वोटर फ्राॅड और ईवीएम
फ्राॅड के चलते मत कहां जाते हैं यह पता ही नहीं चलता। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल सत्ताधारी भाजपा और चुनाव आयोग पर किया। इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल भी पूछा कि क्या अब चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो रहा है?
आदित्य ठाकरे ने दिल्ली दौरे में बुधवार को कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने से पहले उन्होंने मीडिया से संवाद साधा।
रिकाउंटिंग क्यों नहीं करवाई?
आदित्य ठाकरे का चुनाव आयोग से सीधा सवाल
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने कल दिल्ली में मीडिया से बात की। ईवीएम घोटाले को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर वार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के कई प्रत्याशी गिरे अथवा गिराए गए, उनकी रिकाउंटिंग कराने की मांग तक को चुनाव आयोग ने पूरा नहीं किया। इसे लेकर कई लोग कोर्ट में पहुंच गए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
४७ लाख वोटर बढ़ाए गए और मतदान के अंतिम क्षण में अमूमन ७६ लाख वोटर बढ़े, इस पर चुनाव आयोग ने कुछ भी नहीं कहा। आदित्य ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि आयोग ने उस पर कोई जवाब दिया होगा तो वीडियो फुटेज दिखाएं। मतदान का समय खत्म होने के बाद वोटिंग करने के लिए टोकन दिए जाते हैं, वह कितने लोगों को दिए गए, यह भी दिखाएं। शिवसेना, ‘आप’ अथवा कांग्रेस के साथ जो हुआ, वह कल कदाचित बिहार में नीतीश कुमार, आरजेडी, चंद्रबाबू के साथ भी होगा। उन्होंने यह भय भी व्यक्त किया कि भाजपा हर स्थानीय दल को फोड़कर सत्ता स्थापित करेगी। दुनिया ने विश्वास जताया कि अगली रणनीति के तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए वरिष्ठ नेता रोड मैप तैयार करेंगे।
शिवसेना छोड़ने वाले जय महाराष्ट्र नहीं, जय गुजरात कर रहे
राजन सालवी के शिवसेना को छोड़कर घाती गुट में जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना छोड़कर जाने वाले ‘जय महाराष्ट्र’ नहीं बल्कि ‘जय गुजरात’ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दर्ज मामलों से घबराकर, पैसों अथवा राजनीतिक स्वार्थ के लिए भागता है, वह कभी भी ‘जय महाराष्ट्र’ नहीं बोल सकता। आदित्य ठाकरे ने महायुति पर हमला करते हुए कहा कि जितना मनचाहे तोड़फोड़ करो, लेकिन चुनावी घोषणा पत्र में जनता को दिए गए आश्वासन को भी पूरा करिए।