मुख्यपृष्ठनए समाचारआम जनता नहीं नेता हैं जातिवादी ... अपने स्वार्थ के लिए खड़ी...

आम जनता नहीं नेता हैं जातिवादी … अपने स्वार्थ के लिए खड़ी करते हैं जाति … नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान

सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने स्पष्ट बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसी में कल उन्होंने नेताओं के बारे में एक बड़ा बयान दे डाला। अपने बयान में गडकरी ने कहा कि आम जनता जातिवादी नहीं है, बल्कि नेता जातिवादी हैं। नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए जाति को खड़ा किया है। नागपुर में हाल ही में हिंसक घटना घटी है। ऐसे में नितिन गडकरी के इस बयान को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
अमरावती में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार २०२४’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि मेरा बेटा है इसलिए उसे राजनीति में स्थान मिलेगा, यह मैं नहीं मानता। उसे अपने कर्म से स्थान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने कर्म से साबित करते हैं, उन्हें यह पूरा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि किसी का बेटा या बेटी होना कोई अपराध नहीं है। आज हमारे सामाजिक जीवन में राजनीति का मतलब समाज सेवा है। विकास सेवा है। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में चुना गया, लेकिन मैंने लोगों से कहा कि मेरे हिसाब से राजनीति चलेगी, तुम्हारे हिसाब से नहीं। अगर तुम्हें वोट देना है तो दो, नहीं देना है तो भी ठीक है। जो वोट देगा, उसका काम करूंगा, जो नहीं देगा, उसका भी काम करूंगा इसलिए जनता जातिवादी नहीं है, बल्कि नेता जातिवादी हैं। ये नेता अपने स्वार्थ के लिए जाति को खड़ा करते हैं।
पुरस्कार की राशि वापस करते हुए की बड़ी घोषणा
नितिन गडकरी ने मिले पुरस्कार की राशि वापस करते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुझे पुरस्कार में पांच लाख रुपए मिले हैं। इसमें २० लाख रुपए जोड़कर मैं २५ लाख रुपए दे रहा हूं। यह २५ लाख रुपए विदर्भ के पांच किसानों को पुरस्कार के रूप में संस्था द्वारा दिए जाएं।

इस दौरान अमरावती में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के पुरस्कार समारोह में ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार २०२४’ के साथ शरद पवार द्वारा दिए गए दान निधि से विदर्भ की उत्कृष्ट किसान महिला अकोला की वंदना धोत्रे को ‘शारदाबाई पवार उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार २०२४’ दिया गया। साथ ही, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से ‘श्रीमती विमलाबाई देशमुख कृषि प्रेमी महिला किसान पुरस्कार २०२४’ भंडारा जिले की वंदना वैद्य को प्रदान किया गया।

अन्य समाचार